
श्रीमती तारा वर्मा
प्राचार्या
नमस्कार,
हेरिटेज सोसायटी का मुख्य उद्वेश्य संस्कृति और परम्परा
को लेकर बच्चो का सम्पूर्ण विकास करना है। बच्चो को
सीमित साधनो के माध्यम से अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान
करना तथा उनके कदम उज्जवल भविष्य की ओर ब-सजयाने में
बच्चो को पूर्ण सहयोग करना है।
आज के अधुनिक युग मे इस बात से कोई भी अज्ञात नही
है। कि बच्चो का बचपन खोता जा रहा है। बच्चो के पीठ
पर लदे भारी भरकम बैंग से उनका बचपन दबा दिया जाता
है। इसलिए हमारे स्कूल का मुख्य उद्वेश्य उनके खोते बचपन
को बचाना है। खेल एवं गतिविधियों द्वारा प्राभावी
शिक्षा प्रदान करना है। हमारा उद्वेश्य बच्चो का सर्वागीण
विकास करना है। जिससे वे किसी भी क्षेत्र में अपनी प्रतिभा
को निखार सकें। इसके लिए हमारी संस्था एवं सभी शिक्षक
बहुत ही निष्ठा एवं तत्परता के साथ कार्य करते है।
"धन्यवाद"